Follow Us:

विपक्ष का आरोप, CM और जल शक्ति मंत्री के गृह क्षेत्र में खर्च हो रहा 47 फीसदी बजट

पी. चंद |

बजट सत्र में कटौती प्रस्ताव मांग संख्या 13 पर चर्चा में कई सदस्यों ने भाग लिया। विपक्ष की तरफ़ से आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश में केवल दो विधानसभा क्षेत्रों सिराज व धर्मपुर में ही अधिकतर धन खर्च खर्च किया जा रहा है। आशा कुमारी ने आरोप लगाया कि जल शक्ति विभाग की योजनाओं का 47 फीसदी केवल मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री के चुनाव क्षेत्र में खर्च किए जा रहे हैं ।

मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र में 2600 करोड़ और जल शक्ति मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में 1800 करोड़ की स्कीमें दी गई हैं जो कुल योजना का 47 फीसदी बैठता है। अन्य कांग्रेस के सदस्यों ने भी इस तरह के आरोप लगाए। ये भी कहा गया कि इन्ही दो क्षेत्रों के लोगों को नोकरियां दी गई।

जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल के सभी क्षेत्रों में पानी की योजनाओं का काम चल रहा है। सिराज और धर्मपुर इलाक़े पिछड़े रहे हैं। इसलिए वहां योजनाओं पर ज़्यादा खर्च किया जा रहा। जल शक्ति विभाग में 30 हज़ार पद ख़ाली पड़े हुए हैं। कांग्रेस सरकार ने कई पद डाईंग कैडर में डाल दिए है।