Follow Us:

कांगड़ाः नूरपुर में खैरियां पंचायत की बेटी रमीषा कश्यप बनी सेना में MNS लेफ्टिनेंट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। यहां नूरपुर विकास खंड के तहत खैरियां पंचायत के वटनियाल गांव की बेटी रमीषा कश्यप ने सेना में लेफ्टिनेंट बन कर नूरपुर का नाम रोशन किया है। रमीषा के पिता कमल सिंह जयपुर में बतौर चालक काम कर रहे हैं जबकि उनकी माता नीलम गृहणी है।

रमीषा ने प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल जयपुर और उच्च शिक्षा महारानी कॉलेज जयपुर से की है। कॉलेज में ग्रेजुएशन के दौरान एमएनएस की परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण हुईं। इसके बाद उन्होंने सैंट्रल कमान अस्पताल लखनऊ में प्रवेश पाया और चार साल की ट्रेनिंग के बादत 10 मार्च 2021 को रमीषा ने बतौर लेफ्टिनेंट कमीशनिंग हुई। इस समय रमीषा ने मिलिट्री अस्पताल गुवाहाटी में लैफिटनेंट सेवाएं शुरू कर दी है।

रमीषा की इस कामयाबी पर उनके पुश्तैनी गांव में खुशी की लहर छाई और उनके परिवार के सदस्यों ने गांव में मिठाई बांटी। परिजनों का कहना है कि रमीषा शुरू से ही सेना में सेवा करने को कहती थी और उसने अपने सपने को पूरा किया है और हमें इस बात का गर्व है।