Follow Us:

कांगड़ाः रैहन में पुलिस ने स्कूटी सवार से बरामद की चरस की खेप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा में एक व्यक्ति के पास चरस  बरामद की गई है। यहां रैहन पुलिस ने बासां दा मोड़ से गोलवां जाने वाले मार्ग पर शनिदेव मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी सवार से चरस बरामद की है।  जानकारी के अनुसार एएसआई सतीश सिंह अपनी टीम के साथ शनिदेव मंदिर के पास नाका लगाकर रखा हुआ था। इस दौरान स्कूटी सवार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से करीब 110  ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर स्कूटी चालक नीरज कुमार उर्फ कोबरा निवासी गोलवां (दरैड) के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। हिमाचल में पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। पुलिस नशा तस्करों पर भी नजर रख रही है और बीच-बीच में नाके लगाकर वाहनों की जांच भी कर रही है। यही कारण है कि पुलिस को नशा माफिया से नशा पदार्थ प्राप्त हो रहे हैं। पुलिस सतर्कता के साथ काम कर रही है।