Follow Us:

मंडी: 9 किलो 692 ग्राम चरस के साथ दबोचा तस्कर, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

बीरबल शर्मा |

मंडी जिला पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई यानि एसयूआई व करसोग थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान एक व्यक्ति को 9 किलो 692 ग्राम चरस के साथ दबोचा। इसकी अंतराष्ट्रीय मार्केट में लाखों की कीमत बताई गई है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान देश राज पुत्र कांशी राम निवासी राम धार डाकघर माहोग तहसील जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि करसोग जिला मंडी में कार्यरत उपनिरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई जब मंगलवार रात को अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सनारली, केलोधार व थार्मी के बीच गश्त पर मौजूद थे तो देश राज पुत्र कांशी राम निवासी धार डाकघर माहोग तहसील करसोग जिला मंडी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 9 किलो 692 ग्राम चरस बरामद हुई। इसे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और अगली कार्रवाई की जा रही है। उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह यह चरस कहां से ला रहा था तथा इसे कहां जाकर इसने बेचना था। पुलिस उपरोक्त तस्कर की संपति का ब्यौरा भी जुटा रही है। करसोग क्षेत्र में इतनी बड़ी खेप के साथ पहली बार कोई तस्कर पुलिस के हाथ आया है।