Follow Us:

हमीरपुरः नशे के खिलाफ प्रदेश में चलाई जा रही मुहिम में पुलिस ने तस्करों को पकडने में किया बेहतर कार्य

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

नशे के खिलाफ हिमाचल पुलिस द्वारा तैयार की गई ड्रग फ्री हिमाचल ऐप में जानकारी सांझा करने वालों की जानकारी को गोपनीय रखी जाती है और ऐप को देखने वाले व्यक्ति को किस नम्बर से जानकारी भेजी गई है इसी जानकारी नहीं होती है। यह आश्वासन हमीरपुर पहुंचे डीआईजी उतरी जोन मधुसूधन शर्मा ने लोगों से किया। उन्होने कहा कि पुलिस प्रदेश को ड्रग फ्री करने के लिए कार्य कर रहा है और इसमें गत वर्ष उन्हे काफी कामयाबी भी हासिल हुई है ।  

नॉर्थ जॉन डीआईजी मधुसूधन शर्मा ने लोगों ने अपील की कि जनता पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में अपना साथ जारी रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बडे तस्कारों को पकडने में कामयाबी हासिल कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई है ।

प्रदेश में बढते कोरोना के मामलों पर शर्मा ने कहा कि पुलिस कोरोना को लेकर भी संतर्क है और सरकार के दिए जा रहे निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना के नए संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील भी की।