Follow Us:

शिमला: निजी बस ऑपरेटर्स ने उठाई टोकन टैक्स माफ़ करने की मांग, मांग न मानने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

पी. चंद |

निजी बस ऑपरेटर्स को कोविड के कारण भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में निजी बस ऑपरेटर संघ ने 31 मार्च 2021 तक का टेक्स व टोकन टेक्स माफ करने की सरकार से मांग की है। हिमाचल प्रदेश निजी ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि कोविड के चलते निजी बस ऑपरेटर्स को भारी नुकसान हुआ है। बसों में सवारियां न मिलने के कारण कमाई नहीं हो रही है जिससे लोन की किस्त तक नहीं दे पा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को उनका टेक्स टोकन टेक्स 31 मार्च तक माफ करना चाहिए। इस मांग को लेकर संघ आज प्रधान निजी सचिव से मिले। उन्होंने बताया कि सचिव ने उनके मामले को निगम के चुनावों के बाद होने वाली कैबिनेट में रखा जाएगा ओर राहत दी जाएगी।

पराशर ने कहा कि कोविड काल में निजी बस ऑपरेटर्स ने भी अपनी सेवाएं दी हैं। ऐसे में उन्हें भी राहत दी जानी चाहिए। सरकार उनका टेक्स माफ नहीं करती है तो वह बसें खड़ी कर देंगे और आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।