Follow Us:

ऊना में कांगड़ा के HRTC चालक की मौत, सरिमोलग से निकला था दिल्ली रूट की बस लेकर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक और चालक की मौत होने का मामला सामने आया है। यहां ऊना में एचआरटीसी चालक की मौत हो गई। शुरूआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। मृतक चालक की पहचान विकेश कुमार 39 साल पुत्र मिलाप चन्द गांव धनेटा डाकघर दरंग तहसील पालमपुर ज़िला कांगड़ा का निवासी था। चालका सरिमोलग से दिल्ली रूट की बस लेकर ऊना आइसबीटी पहुंचा था और यहां पर आराम के लिए रुका था।

देर रात एक बजे इसी बस के रूट पर विकेश ने वापसी के लिए चढ़ना था। आज सुबह खाना खाने के बाद अचानक उसे रेस्ट रुम में ही छाती में तेज दर्द उठा और तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देखकर उसके सहयोगी कर्मियों ने उसे ऊना अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच रास्ते में रेड लाइट चौक पर वीकेश को उल्टी आई और उसकी तबीयत और खराब हो गई। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए ऊना चौकी की पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।