Follow Us:

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश वासियों को बधाई दी होली की बधाई

जसबीर कुमार, हमीरपुर |

रंगों के त्योहार होली पर्व को लेकर हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आज पूरा देश होली पर्व मना रहा है लेकिन दुर्भाग्यवश कोरोना माहमारी के चलते होली पर्व को पिछले साल भी और इस बार भी नहीं मनाया जा सका है।

धूमल ने कहा कि सुजानपुर होली उत्सव को पूरे देश में प्रसिद्व है और राष्ट्र स्तरीय का दर्जा भाजपा सरकार ने ही दिया था लेकिन इस बार दुर्भाग्यवश कोरोना के चलते होली उत्सव नहीं हो पा रहा है जिससे मेला का आयेाजन नहीं हो पा रहा है। इसलिए व्यापारी वर्ग को भी सरकार का साथ देना चाहिए। धूमल ने कहा कि कोविड माहमारी से निपटने के लिए सभी को एक साथ मिलकर आगे आना होगा तभी बीमारी से निपटा जा सकेगा।

होली के उपलक्ष्य में पूर्व सीएम धूमल के घर समीरपुर पर लोगों का बधाई देते का तांता लगा हुआ है। बता दें कि इस बार कोविड माहमारी के चलते राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का आयोजन नहीं किया जा सका है। महाराजा संसार चंद के जमाने से मनाए जाने वाले होली उत्सव को पहली बार कोविड की वजह से पूरी तरह से स्थगित करना पडा है।