Follow Us:

देश में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले आए सामने, 24 घंटे में 93 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93 हजार 249 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1.24 करोड़ के पार हो गई है। इस समय संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 24 लाख 85 हजार 509 पर पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1 करोड़ 16 लाख 29 हजार 289 है। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख के करीब पहुंच गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6 लाख 91 हजार 597 है। वहीं, 24 घंटे में 513 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 60 हजार 048 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 64 हजार 623 है। देश में अब तक 7 करोड़ 59 लाख 79 हजार 651 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।