Follow Us:

हिमाचल में बर्फबारी के बीच 13 मार्ग बहाल, 48 का काम बाकी

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के मिज़ाज ने प्रदेश की लगभग 61 सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। उपरी इलाकों में सड़कें बर्फबारी के चलते बंद पड़ी हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में सड़कें भूस्खलन आदी से बंद हो रही है। लेकिन, अब प्रशासन जल्द ही सड़कों को बहाल कर देगा।

बुधवार को अवरुद्ध हुई इन सड़कों में से 13 को तो यातायात के लिए बहाल कर दिया है और बाकि 48 सड़क मार्ग को एक-दो दिन में बहाल करने प्रयास किए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश भर में 61 सड़कें खराब मौसम के चलते अवरुद्ध हुई थी, इनमें से 13 सड़कों को विभाग के कर्मियों ने मशक्कत करके बहाल कर दिया है।

वहीं, विभाग की ओर से सभी कर्मियों को किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। जो भी मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, उन्हें बहाल करने के लिए विभाग की ओर से जरूरी मशीनरी तैयार है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।