बीजेपी ने आगामी चुनावों के लिए पहले से ही कमर कस रखी है। शिमला में हो रही कार्यकारिणी बैठक में बीजेपी के विजय रथ को और अधिक गति देने के लिए कांग्रेस पर हमले तेज करने की रणनीति बनाई गई है। विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की स्ट्रैटजी वीरभद्र सरकार पर लगे आरोप और अब गुड़िया मामले में ढील बरतना ही रहेगा।
इसी कड़ी में रविवार को बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की और वीरभद्र सरकार को ताक पर रखा। नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक हालात खस्ता है। देश की राजनीति में ऐसा पहली बार है कि कोई मुख्यमंत्री जमानत पर होने के बावजूद सत्ता पर बना हुआ है। सरकार एवं पुलिस दोनों ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह विफल रहे हैं। मुख्यमंत्री सिर्फ अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं।
इस दौरान अन्य बीजेपी नेताओं ने भी वीरभद्र सरकार के खिलाफ राजनीतिक निंदा प्रस्ताव लाने को कहा है। बीते कल कोटखाई गुड़िया प्रकरण पर बीजेपी ने निंदा प्रस्ताव पास किया था। बैठक में अधिकतम बीजेपी नेता मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने मन की बात भी सुनी।