Follow Us:

शिमला: छात्र संघ ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि, जवानों को आधुनिक हथियार देने की मांग

पी. चंद |

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला द्वारा उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर नक्सलियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। एबीवीपी ने कहा है कि नक्सलवाद का विचार चीन के माओ से प्रेरित होकर इस देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। केंद्र सरकार को सेना को आधुनिक हथियार देने चाहिए ताकि नक्सलियों से निपटा जाए।
 
एबीवीपी के प्रदेश प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि इस देश में बार बार इन नक्सलियों द्वारा ऐसे कायराना हमले किए जाते हैं। यहां के स्थानीय लोगों को बरगलाने का कार्य किया जाता है। विद्यार्थी परिषद केन्द्र सरकार से मांग करती है कि भारतीय सेना को अधिक आधुनिक हथियारों से सुसज्जित किया जाए और नक्सलियों के खात्मे के लिए खुली छूट दी जाएं।