Follow Us:

शांता ने केंद्र सरकार से किया आग्रह, बोले- नक्सल प्रभावित इलाकों को करें सेना के हवाले

मृत्युंजय पुरी |

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बीजापुर में हुए नक्सली हमले को लेकर दुख जताया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो पत्र लिखते हुए कहा कि नक्सलियों के हमले में 22 जवानों की शहादत से पूरा देश दहल गया है। यह समस्या बहुत पुरानी है। देश के 9 राज्यों में लगभग 50 जिले नक्सल समस्या से प्रभावित हैं। आज तक 10 हजार नक्सली वारदातों में हजारों सैनिक शहीद हो चुके हैं। 

शांता ने कहा कि कुछ साल पहले सरकार ने नक्सलवाद के कारणों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई थी। उसमें एक मत से कहा था कि नक्सलवाद का कारण देश के कुछ इलाकों में भयंकर गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी है। माओवादी उन गरीबों को भड़का कर यह वारदातें कर रहे हैं। रिपोर्ट में गया गया था कि सरकार आर्थिक विषमता दूर करें और उन इलाकों में युद्ध स्तर पर विकास करें।

शांता कुमार ने कहा कि विकास तो हो रहा है पर विकास के लाभ सबसे नीचे सबसे गरीब को बहुत कम मिल रहा है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया के 190 देशों में अरबपत्तियों की सूची में भारत ऊपर चौथे नंबर पर है। लेकिन ग्लोबल हंगर इंडैक्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 130 सबसे गरीब देशों में भारत नीचे से 117 स्थान पर है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 19 करोड़ 40 लाख लोग रात को लगभग भूखे पेट सोते हैं। विकास हो रहा है परंतु सामाजिक न्याय नहीं हो रहा है। अमीरी चमक रही है और गरीबी सिसक रही है। उन्होंने इसके लिए अन्त्योदय योजना शुरू करने का सुझाव दिया जो इन अति गरीब लोगों की सहायता करें।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि नक्सलवाद की समस्याओं को राज्य की पुलिस समाप्त नहीं कर सकती। हजारों जवान शहीद हो चुके हैं। इस संबंध में सरकार को रणनीति बदलनी चाहिए। अब इन इलाकों को नार्थ इस्ट की तरह सीधे सेना के हवाले कर देना चाहिए। सेना को नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी छूट दी जानी चाहिए। उन इलाकों की गरीबी भुखमरी को दूर करने के लिए युद्ध स्त्तर पर काम करना चाहिए। उन के नेताओं से बातचीत भी की जानी चाहिए।