Follow Us:

सरकार की नहीं अधिकारियों में पकड़, धर्मशाला में अनुराग ने कही एक और इंजन की बात

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला नगर निगम चुनावों में प्रचार करने आए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जहां सरकार के लिए वोट मांगे, वहीं डबल इंजन की सरकार के साथ एक और इंजन जोड़ने की बात कही जा रही थी। समाचार फर्स्ट से बातचीत में अनुराग ने साफ कहा कि प्रदेश सरकार की अधिकारियों पर पकड़ नहीं है। सरकार अधिकारियों से काम नहीं ले पा रही। ऐसे में यह साफ होता है कि हिमाचल का इंजन काम नहीं कर रहा।

समाचार फर्स्ट से बातचीत में जहां अनुराग केंद्र से मिल रही मदद की बात करते दिखे तो वहीं अनुराग की सरकार से नाराजगी पर जब सवाल किया गया और उन्होंने साफ कहा कि सरकार की अधिकारियों में पकड़ नहीं है। जिस वजह से कई प्रोजेक्ट लटके पड़े हैं।

आपको बता दें कि वित्त राज्य मंत्री अक्सर केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर पहले से ही प्रदेश सरकार से तल्ख रहे हैं। अब धर्मशाला नगर निगम चुनावों में एक बार फ़िर जहां उन्होंने सरकार की तारिफ करते हुए वोट तो मांगे लेकिन केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर इशारा करते हुए सरकार पर सवाल भी खड़े किए। इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में एक और इंजन की बात कही जिसे यूं अनदेखा नहीं किया जा सकता।