कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर मामले में गिरफ्तार चरानी नीलू पर जिला सेशन जज राजीव भारद्वाज की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में अंतिम सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। इससे पहले कोर्ट में आज दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। जिसको सुनने के बाद जिला अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। नीलू की तरफ से सरकारी वकील ने कहा कि सीबीआई ने एक कहानी बनाकर नीलू को गिरफ्तार किया।
बता दें कि चरानी नीलू की गिरफ्तारी पहले से ही सवालों के घेरे में है। सीबीआई जांच से असंतुष्ट गुड़िया के परिजनों ने मामले की दोबारा जांच के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है। जिसकी सुनवाई 3 मई को रखी गई है। इससे पहले 28 अप्रैल को जिला अदालत की नीलू पर फैसले को लेकर सबकी नज़रे टिकी हैं।