Follow Us:

तीन महीने में तैयार हो शिमला डेवलपमेंट प्लान: भारद्वाज

पी. चंद |

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज नगर नियोजन विभाग को तीन महीनों में शिमला डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। भारद्वाज ने आज नगर नियोजन विभाग, रेरा अधिकारियों व अन्य विशेषज्ञों की बैठक ली और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।  बैठक में नगर नियोजन नियमों के सरलीकरण के भी निर्देश दिए।  मंत्री ने कहा की प्रदेश में एक से नियम हो जिस से प्रार्थी को किसी भी प्रकार की दुविधा न रहे। उन्होंने नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों को सरलीकरण प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश दिए।
 
शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। भारद्वाज ने कहा कि तीन महीने के भीतर डेवलपमेंट प्लान तैयार कर सरकार को अधिसूचना के लिए भेजा जाए। अधिकारियों को सबसे पहले हितधारकों की बैठक बुलाने का आदेश दिया। शहरी विकास विभाग नियमों के सरलीकरण और डेशहरी विकास विभाग नियमों के सरलीकरण और डेवलपमेंट प्लान को लेकर आम जनता से सुझाव लेगी । बैठक में ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भवन के नक्शों के मामले पर चर्चा है.  प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र सुनवाई के लिए सरकार ने अर्ज़ी डाली है.