विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने रविवार को जिला कांगड़ा के पालमपुर के अंतर्गत सुलह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुरल में 5 लाख से निर्मित सामुदायिक केंद्र का लोकार्पण और पर्यटन विभाग से कुल देवता मंदिर ठंबा महादेव के 5 लाख से सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा के कहा कि 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना कुरल सिहोटू और मरहूं का निर्माण किया जा रहा जिसमें टैंकों के निर्माण के अलावा पेयजल वितरण प्रणाली का सुधार करने साथ 500 नयें नल भी लगाये जायेंगे। कुरल, रक्कड़ और सिहोटू में पेयजल सुधार के लिये 15 लाख रुपये से ट्यूबवेल स्थापित किया गया है और इसका लाभ आम आदमी को प्राप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये उठाऊ सिंचाई योजना कुरल के कमान क्षेत्र के विकास के लिये 1 करोड़ 20 लाख से आरसीसी कुहल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सजग रहने और इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिये सुलाह हलके में सभी पीएचसी स्तर पर कोरोना वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। कुरल हेल्थ सब सेंटर में भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
विधान सभा अध्यक्ष ने कुरल में पंचवटी वाटिका, ठंबा महादेव मंदिर में शैड बनाने को पांच लाख और पंचायत घर के लिये पांच लाख देने की घोषणा की। इससे पहले ग्राम पंचायत कुरल की प्रधान रजनी देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पंचायत में सामुदायिक केंद्र के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण और कुल देवता मंदिर ठंबा के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन के लिए आभार प्रकट किया।