मंडी के नेला इलाके में एक ट्रक हादसे का शिकार होने के बाद खाई में लगे एक पेड़ से जा लटका है। हादसा शुक्रवार सुबह साढ़े 9 के करीब हुआ, जब दिल्ली से एक ट्रक मंडी की ओर आ रहा था। लिहाजा हादसे में किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है, लेकिन ट्रक में रखे सामान में कुछ नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक दिल्ली से मंडी फोरलेन की सुरंग का सामान लेकर आ रहा था। नेला के पास अचानक ब्रेक ने लगने से ट्रक ड्राइवर स्टेरिंग कंट्रोल नहीं कर पाया और सड़क से लुढ़कने के बाद ट्रक खाई में गिरने लगा कि अचानक एक पेड़ पर लटक गया। हादसा सामान उतारने वाली जगह पर ही हुआ और ड्राइवर समय पर कूद गया था।