हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक सचिवालय के बजाए राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में कैबिनेट बुलाई गई है। कैबिनेट में मुख्यमंत्री के सहयोगी कैबिनेट मंत्री कोरोना के लिए अपना एक माह का वेतन देंगे।
हिमाचल में कोविड को लेकर नई बंदिशे लग सकती हैं। नाईट कर्फ़्यू लगाने पर भी मंत्रिमंडल में फैसला हो सकता है। बैठक में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर नहीं पहुंचे हैं क्योंकि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी भी बैठक में मौजूद नहीं है।