डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए जा रहे विशेष कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन एवं लोक निर्माण विभाग को इस वार्ड का कार्य लक्षित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 15 बिस्तर क्षमता के इस स्पेशल कोविड-19 वार्ड के स्थापित हो जाने से हमीरपुर जिला में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध की जा सकेंगी।
उन्होंने बिस्तर क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत जिला में कुछ अन्य स्वास्थ्य संस्थानों का भी निरीक्षण किया। हमीरपुर स्थित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के अतिरिक्त आयुर्वेद विभाग के लंबलू स्थित केंद्र का भी उन्होंने निरीक्षण किया और वहां जरूरत पड़ने पर बिस्तर क्षमता बढ़ाने की संभावनाएं तलाशी। उपायुक्त ने कहा कि बिस्तर क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत जिला में स्थित विभिन्न निजी अस्पतालों से भी सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इन अस्पतालों में निर्धारित शुल्क अदा कर कोविड-19 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।