हिमाचल में कोरोना को लेकर शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आला प्रशासनिक अधिकारियों व कोविड संचालित समितियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड पर सख्ती को लेकर अधिकारियों को दिए सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि सख़्ती के बावज़ूद शादियों में उमड़ रही भीड़ पर सख़्ती की जाएगी और नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कोविड को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक प्रचार और अफवाहें फैलाने वालों को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऐसा माहौल न बनाएं जिससे समाज में भय पैदा हो। इंडस हॉस्पिटल के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस निज़ी हॉस्पिटल को बेचने का ऑफर हॉटेल मालिक ने दिया है। जिसके बारे में विचार किया जाएगा क्योंकि इसकी औपचारिकता व प्रक्रिया है।