पुलिस ने एक व्यक्ति को अढ़ाई किलोग्राम चरस सहित धर दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पुलिस ने नाका लगा रखा था। इस दौरान आने जाने वालों की चैकिंग की तो एक व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने चरस बरामद की है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मणिकर्ण पुलिस चौकी के जवानों ने नोके के दौरान एक कोलकात्ता निवासी मोहम्मद कालीम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 2 किलो 480 ग्राम चरस बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और व्यक्ति को न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।