देश भर में दस जमा दो की परीक्षाओं की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ये देश भर में दूसरा मौका है जब कोरोना के मुश्किल दौर के बीच परीक्षाएं हो रही हैं। पिछले साल हिमाचल में कुछ ही पेपर बचे थे। लेकिन इस बार पेपर भी ज़्यादा हैं और हालात भी ख़राब है। इस समय परीक्षाएं कैसे करवाई जाएं इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
सीबीएसई के अलावा एचपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 15 जून के बाद यदि हालात सामान्य रहे तो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को करवा सकता है। शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने बताया कि हिमाचल केंद्र के साथ परीक्षाओं को लेकर लंबी बैठक हुई है, जिसमें हर राज्यों से राय ली गई है। 12वीं परीक्षाओं के लिए दो तरीके सुझाए गए है। एक तो 3 घण्टे की परीक्षाएं जो पूर्व की ही तरह होंगी दूसरा डेढ़ घंटे परीक्षा करवाने को लेकर भी चर्चा हुई है।
इसमें 15 दिन का गैप रहेगा। लेकिन ये परीक्षाएं थोड़ा लंबा खींच सकती है। मंत्री ने बताया कि जो भी सहमति बनेगी या केंद्र के दिशानिर्देश होंगे उस हिसाब से परीक्षाएं होंगी। हिमाचल शिक्षा बोर्ड इनके लिए पूरी तरह तैयार है।