सुजानपुर संधोल मार्ग पर खुले में खाली सिरिंज और टीके पड़े मिले हैं। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी के तट पर लगभग 100 खाली टीके बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात निजी क्लीनिक चलाने वाले ने इस खाली सिरिंज और टीकों को उपयोग के बाद यहां फैंका होगा।
बता दें कि हमीरपुर जिला में बायोमेडिकर बेस्ट को उठाने के लिए प्राइवेट क्लीनिकों से पैसे लिए जाते हैं। जिसका टेंडर बायोमेडिकल कांगड़ा को दिया गया है। लेकिन चंद पैसे बचाने के चक्कर में किसी झोला छाप डॉक्टर ने इस मेडिकल वेस्ट को सड़क किनारे फेंक दिया है।
उधर, बीएमओ सुजानपुर डॉ रमेश डोगर ने मौके पर टीम सहित पहुंचकर बायोमेडिकल वेस्ट को उठाया और इसके सही निष्दान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ये वेस्ट बाकायदा बायोमेडिकल वेस्ट में भेजा जाता है और खुले में फेंकने से कई बीमारियों के पनपने का डर बना रहता है। उन्होंने इस सारे मामले की सूचना पुलिस को दे दी है और आरोपी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।