मंडी के जोगिंद्रनगर नगर परिषदमें कोरोना से वार्ड न. 6 में एक महिला की मृत्यु हो गयी। मृतक महिला की आयु 24 साल थी और टाण्डा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थी। उक्त महिला अपने पीछे एक महीने की बेटी छोड़ गई। बेटी को जन्म देने के पश्चात से ही वे बीमार चल रही थी जिस के पश्चात उसका इलाज टाण्डा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था लेकिन उपचार के दौरान वह महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी ।
लगभग ग्यारह दिनों के पश्चात मेडिकल कॉलेज टाण्डा में उनकी मृत्यु हो गयी। महिला का अंतिम संस्कार वार्ड न. 6 जोगिन्दर नगर के मोक्षधाम में नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय धरवाल ने उनके पारिवारिक सदस्यों के साथ मिल कर किया। इससे पहले भी जोगिंद्रनगर की एक पंचायत में 2 बच्चे अनाथ होने की ख़बर थी।