Follow Us:

पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 34वां संस्करण, जाने ये बड़ी बातें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में अपनी बातें देशवासियों के सामने रखी।  मोदी ने देशवासियों को 'अगस्त क्रांति' की याद दिलाते हुए इस स्वतंत्रता दिवस पर हर नागरिक से नए भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लेने तथा अगले 5 सालों में वर्षों में इसे सिद्ध करने का अभियान चलाने को कहा है।
 
मोदी ने कहा कि देश इस वर्ष 1942 की अगस्त क्रांति की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है जिसमें हर भारतीय द्वारा लिए गए संकल्प के चलते  सालों  बाद करोड़ों लोगों का सपना साकार हुआ था और देश को आजादी मिली थी।
 

पढ़ें, वो खास  बातें, जिनका जिक्र पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया:-

  • मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को हर भारतवासी संकल्प ले कि वह राष्ट्र के निर्माण में कुछ न कुछ योगदान देगा। हमें इस वर्ष को संकल्प वर्ष बनाना है।  
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी को लागू हुए लगभग एक माह हो गए। इससे देश को फायदा होता दिख रहा है। 
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे खुशी होती है, जब लोग चिट्ठियां लिखकर अपनी बात रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीएसटी ने बेहद कम समय में पूरे देश में सकारात्मक उर्जा का संचार किया है।
  • पीएम मोदी ने स्वतंत्रता की लड़ाई और आजादी के समय को याद करते हुए देशवासियों से देश के नवनिर्माण में जुट जाने का आह्वान किया।
  • महिला क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा करते हुए रविवार को कहा कि टीम भले ही फाइनल हार गई हो लेकिन इन बेटियों ने सवा सौ करोड़ देशवासियों का दिल जीत लिया है।
  • असम और गुजरात में आई भयंकर बाढ़ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा,  पीड़ितों की मदद के लिए सेना और अन्य फोर्स चौबीस घंटे काम कर रही हैं। पीड़ित लोगों से लगातार बात की जा रही है। देशवासी इस मुसीबत में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं।
  • पीएम मोदी ने नारा दिया गरीबी भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, आतंकवाद भारत छोड़ो, जातिवाद भारत छोड़ो।