Follow Us:

Covid 19: प्रदेश में शुक्रवार दोपहर तक आए 236 नए मामले, 2843 हुए स्वस्थ, 36 की गई जान

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला अभी भी थमता नजर नहीं आ रहा। शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना से 36 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3012 हो गया है। वहीं, दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 236 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 2843 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।

आज आए मामलों में बिलासपुर से 48, चंबा 7, कांगड़ा 56, किन्नौर 2, मंडी 26, शिमला 13, सिरमौर 37, सोलन 2 और ऊना से 45 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 186055 हो गया है। इसमें से 17541 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 165481 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। 

बता दें कि शुक्रवार दोपहर तक प्रदेश में 3734 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 389 नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 35 पॉजिटिव आए हैं। अभी 3310 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकि है।