धनी, इंडियन बूल्स फांउडेशन और पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी ने जिला प्रशासन को एडीएम रोहित ठाकुर के माध्यम से कोरोना संक्रमण से निपटने क लिए 53 लाख रुपये की आवश्यक दवाइयां भेंट की गईं। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम रोहित ठाकुर ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की इस महामारी के दौर में स्वयंसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं और जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सभागार में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और दवाइयां का भंडारण और वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से डिमांड के मुताबिक ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दवाइयां भी भेजी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को संजीवनी आईसोलेशन किट वितरण के लिए भेजी जा चुकी हैं। होम आईसोलेशन में कोरोना संक्रमितों के लिए मार्गदर्शिका पुस्तक भी वितरित की जा रही है। इसके साथ ही जिला तथा उपमंडल स्तर पर भी कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं जिनके माध्यम से होम आईसोलेशन में कोरोना संक्रमितों से नियमित तौर पर दूरभाष के माध्यम से बातचीत की जा रही है।