भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश में दलित लोगों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों पर हो रहे अत्याचारों और हिंसा संबंधी मामलों के बारे अपनी बात राज्यपाल के समक्ष रखी। हिमाचल में स्वर्ण आयोग की आड़ में कुछ गुंडा तत्व बाबा साहेब आंबेडकर और भारतीय कानून एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के बारे में अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं जो कि ठीक नहीं है।
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष रवि दलित ने कहा कि दलितों के साथ पिछले कुछ समय से अभद्र व्यवहार हो रहा है। भीम आर्मी इसके खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करती आ रही है। विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। लेकिन बावजूद इसके कुछ गुंडा तत्व प्रदेश के कई हिस्सों में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लोग दलितों को दबाने का काम कर रहे हैं। सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है जिससे दलितों के मसलों को दरकिनार करने का प्रयास हो रहा है।