राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय ये इमारत गिरी है उस समय अंदर कई मजदूर थे। ऐसे में कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। अभी दो लोगों को मलबे से बाहर निकला गया है।
बताया जा रहा है कि जो बिल्डिंग गिरी है उसके अंदर कई परिवार रहते थे। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में कितने लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया है कि इमारत में निर्माण कार्य चल रहा था, जिस समय इमारत गिरी, उस समय अंदर कई मजदूर थे। 8 फायर ब्रिगेड के गाडियां दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। बिल्डिंग संकरी गलियों में होने के कारण भारी मशीनरी के परिवहन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मलबे में दो बच्चों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल मैनुअली चलाया जा रहा है।