Follow Us:

पंजाब सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहे कैप्टन! कांग्रेस छोड़ने की भी दी धमकी- सूत्र

डेस्क |

शनिवार को पंजाब कांग्रेस दल के विधायकों की बैठक से ठीक पहले कैप्टेन ने इस्तीफे का मन बनाया। सूत्रों का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाईकमान से कहा है कि अब वो और जिल्लत नहीं बर्दाश्त कर सकते।

कैप्टन अमरिंदर से कई विधायक नाराज चल रहे हैं। ऐसे ही करीब 40 विधायकों ने कांग्रेस हाईकमान को चिट्ठी लिखी है। इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकमान ने आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक बुलाई है।

विधायक दल की बैठक को कैप्टन की अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है कि क्या कैप्टन पंजाब के सीएम बने रहेंगे या फिर हाईकमान उनको हटाने का फैसला लेता है।

सुनील झाखड़ ने की राहुल की तारीफ

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील झाखड़ ने राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की पंजाब में पार्टी की अंतरकलह को खत्म करने के लिए तारीफ की है।

झाखड़ ने ट्वीट राहुल गांधी के फैसले की सिकंदर के साथ तुलना की और कहा, “पंजाब कांग्रेस की अव्यवस्था को ठीक करने के इस निर्भीक फैसले ने कार्यकर्ताओं में न सिर्फ जान फूंक दी है पर अकाली दल को भयभीत कर दिया है।”

https://twitter.com/sunilkjakhar/status/1439124993485377538