Follow Us:

पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

पी.चंद |

शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को शिमला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल संवाद स्थापित किया और मुफ्त राशन के बैग भी वितरित किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे।

मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने भारत के ग़रीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मुहैया करवाया। हिमाचल प्रदेश भी इस दिशा में आगे बढ़ा है। कठिन भूगौलिक परिस्थितियों के बावजूद कोरोना काल में हिमाचल के लोगों को राशन पहुंचाया गया।

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कोरोना की पहली डोज़ देने के मामले में देशभर में पहला स्थान हासिल करने पर सरकार को बधाई दी और नवंबर तक दूसरी डोज़ में भी पहला स्थान हासिल करने की उम्मीद ज़ाहिर की।