जिला मुख्यालय कुल्लू के बस अड्डा सरवरी पर एक HRTC बस चालक को करंट लगने से झुलस गया। हादसे के बाद तुरंत बस चालक को गंभीर हालत में क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार HRTC चालक नरेश कुमार शनिवार सुबह सरवरी अड्डा पर बस को पार्क कर रहा था। इसी दौरान बस बिजली की तार को छू गई और बस में करंट आ गया।
बस में करंट आने से चालक को जोरदार झटका लगा। करंट लगने से चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इतना ही नहीं बस में करंट आने से टायर में भी आग लग गई। बस में लगी आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद अड्डा पर मौजूद लोगों ने बस चालक को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार जारी है। गनीमत यह रही कि जिस समय ये हादसा पेश आया उस समय बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी जिस कारण से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।