राजस्थान के झालावाड़-बारां मेगा राजमार्ग पर एक कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार, यह घटना वीरवार देर रात करीब 10 बजे उस समय हुई जब बोरवेल का व्यापार करने वाले लोग खानपुर से लौट रहे थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार ने नियंत्रण खो दिया और एक खंभे से जा टकराई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 4 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बारां शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बापावर थाना प्रभारी सत्यनारायण मलव ने बताया कि पीड़ितों की पहचान सरोद गांव के निवासी नामीचंद नागर (29), भोजराज नागर(47), कौशल नागर उर्फ पवन(28) और बारन जिले में जिरोध गांव निवासी हेमंत नागर (32) और कोमल नागर (40) के रूप में की गई है।
एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजन को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।