पूजा पाठ के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का सरकारी आवास ओक ओवर में गृह प्रवेश हवन एवम पूजा पाठ के बाद मुख्यमंत्री ने ओक ओवर में गृह प्रवेश कर लिया है। ओक ओवर के बारे में माना जाता था कि यहां जो भी रहा वह मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका। लेकिन प्रेम कुमार धूमल के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये मिथ टूटा ओर वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिन्होंने मुख्यमंत्री सरकारी आवास में अपने पांच वर्ष पूरे किए।
ओक ओवर में गृह प्रवेश के दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ उनकी पत्नी और बेटियां मौजूद थी। इसके साथ-साथ सीएम का निजी स्टाफ और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी इस मौके पर मौजूद थे। सीएम के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह भी उपस्थित रहे।