Follow Us:

हिमाचल में आज हो सकते हैं बड़े प्रशासनिक फेरबदल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद अब बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। ख़बर है कि सोमवार को बड़े अधिकारियों समेत अधिकांश जिलों के प्रशासनिक जिम्मेदारियों में भी तब्दीली की जाएगी। इसमें आईएएस और आईपीएस रैंक के अधिकारियों के फेरबदल तय हैं।

विभागीय सचिवों के कार्यक्षेत्र बदलने की तैयारी हो चुकी है। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। सोमवार को नए मुख्य सचिव विनीत चौधरी कार्यभार ग्रहण करने वाले हैं। कार्यभार ग्रहण करते ही सूची पर फाइनल मुहर लग सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रियों और बीजेपी विधायकों की ओर से भी उनकी पसंद के अफसरों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपी गई है।

जिस तरह की खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक आरडी धीमान तथा जेसी शर्मा को बड़े पद दिए जा सकते हैं। फेरबदल में मनीषा से हाउसिंग विभाग लिया जा सकता है और एसीएस निशा सिंह को बड़ा पदभार मिल सकता है। इनके अलावा हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा और मंडी जिले के एसपी और डीसी भी बदले जा सकते हैं। जयराम सरकार की कोशिश है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र से जिलों में प्रशासनिक फेरबदल की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।