HRTC में प्रदेश भर में हजारों कर्मचारियों को दीवाली में विभाग की तरफ से कभी कुछ नहीं दिया जाता था पूर्व मंत्री जीएस बाली को जब 2006 में पहली बार परिवहन विभाग मंत्रालय मिला, उन्होंने कर्मचारियों के लिए दीवाली में तोफे देने की शुरूआत कर दी।
प्रदेश में विभाग के हर कर्मचारी को दीवाली में मिठाई दी जाने लगी और उस समय से चली ये परंपरा आज भी जारी है। हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग ऐसा विभाग था जिस विभाग को घाटे का विभाग माना जाता था लेकिन पूर्व मंत्री जीएस बाली कर्मचारियों के हितों के साथ-साथ विभाग को लाभ में लाने का काम भी करते थे ।
कर्मचारी को अपने अधिकारी से रहती है दीवाली की आस
कर्मचारी वर्ग पूरा साल मेहनत करता है और उसे उम्मीद रहती है कि दीवाली पर उसे उनके आला अधिकारियों की तरफ से कुछ तोफा मिले। ऐसे में अगर उन्हें अधिकारी से मिठाई का डब्बा भी मिलता है तो वे खुशी-खुशी उसे अपने घर मे जाके बताते है कि हमे ये सम्मान मिला। बाली ने वही सम्मान उन परिवहन कर्मचारियों को दिलाया ताकि वे पूरा साल विभाग के लिए काम करें और उन्हें भी लगे कि विभाग और सरकार भी उनके हित के बारे में सोचती है ।