हिमाचल की महिला कबड्डी टीम ने अपना परचम लहराया है। हैदराबाद में हई 65वीं नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में हिमाचल की टीम ने खिताब जीता है। शुक्रवार को हिमाचल की टीम ने फाइनल ने इंडियन रेलवे को 38-25 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
पूरे मैच में इंडियन रेलवे का दबदबा रहा, लेकिन हाफ टाईम में 17-11 से आगे था। लेकिन दूसरे हाफ में हिमाचल ने प्रतिद्वंदी टीम को पीछे छोड़ते हुए लीड लेकर खिताब जीता।हिमाचल की निधी शर्मा और पुष्पा देवी हिमाचल की तरफ से वेस्ट प्लेयर बने। जबकि रेलवे की तरफ से पायल चौधरी और सोनाली ने वेस्ट परफोर्मेंस दी।
बता दें इससे पहले सेमी फाइनल मैच में हिमाचल ने हरियाणा को 30-26 से हराया था।