Follow Us:

HRTC की बस में अचानक लगी आग, जलकर हुई राख

समाचार फर्स्ट |

सरकाघाट उपमंडल के समेला गांव में सड़क के किनारे खड़ी सुंदरनगर डिपो की HRTC बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही वहां पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक HRTC की बस में आग रविवार देर रात लगी है।

बताया जा रहा है कि जिस समय बस में आग लगी उस समय चालक और परिचालक बस से करीब 100 मीटर की दूरी पर कमरे में सो रहे थे। बस में जब आग लगी तो चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।