Follow Us:

भुंतर की स्मृति जेट ऐयरवेज विमान में परिचायिका चयनित

गौरव |

कुल्लू जिला के भुंतर की बेटी स्मृति शर्मा का नाम जेट एयरवेज में विमान परिचायिका के रूप में चयन हुआ है। यह चयन 6 चरणों की कठिन चयन प्रक्रिया के पश्चात हुई है। यह चयन प्रक्रिया 6 चरणों में देश के दक्षिण भाग मुंबई में हुआ, जिसमें गहन प्रशिक्षक के बाद स्मृति का चयन हो गया है।

अब मुंबई में वे जेट एयरवेज में विमान परिचायिका के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। मूलता भुंतर से ताल्लुख रखने वाले रविन्द्र कुमार शर्मा के घर जन्मी स्मृति की आरंभिक शिक्षा दयानंद पब्लिक स्कूल औऱ लक्कड़ बाजार स्कूल शिमला में हुई है तथा एमएसई भोपाल से प्राप्त की है। इससे पहले वे फाइव स्टार होटल में तीन वर्ष तक फ्रंट ऑफिस एग्जिक्यूटिव के रूप में कार्य कर चुकी हैं।

(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

स्मृति के पिता रविंद्र कुमार शर्मा एचआरटीसी में शिमला स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के रूप में कार्यरत है जबकि माता निर्मला गृहणी हैं। स्मृति की बड़ी बहन विश्वविद्यालय में प्रवक्ता है और छोटा भाई जेपी यूनिर्वसिटी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।