हिमाचल के एक और वीर सपूत ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला कांगड़ा की नूरपुर तहसील के लदोडी गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह पठानिया को भारतीय तट रक्ष का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। पठानिया कोस्ट गार्ड के 24वें महानिदेशक की शपथ लेंगे।
पठानिया अभी कोस्ट गार्ड के दिल्ली मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर पिछले साल सितंबर 30 से सेवाएं दे रहे हैं। कोस्ट गार्ड के मुख्यालय में सेवाएं देने से पहले वे विशाखापटनम स्थित पूर्वी सीबोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक रह चुके हैं। वे पिछले साढ़े तीन दशक से कोस्ट गार्ड में सेवाएं दे रहे हैं।
पठानिया मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस और स्टरेटजिक स्टडी में मास्टर डिगरी रखते हैं। वे अमरीकी कोस्ट गार्ड के साथ बचान और तलाशी अभियान का प्रशिक्षण ले चुके हैं। और तो और उन्हें राष्ट्रपति तटरक्षक मैडल से नवाजा जा चुका है।