Follow Us:

जब प्रदेश बीजेपी ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को किया ट्रोल, पोस्ट वायरल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

विधानसभा चुनावों के आते कांग्रेस और बीजेपी की राजनीतिक जंग शुरू हो चुकी है। एक तरफ बीजेपी हर मुद्दे पर वीरभद्र सरकार को घेर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मुखिया लगातार अपनी ही पार्टी को लेकर चल रहे विवादों को लेकर चर्चाओं में हैं।

इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश बीजेपी ने वीरभद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस बार कुछ और नहीं बल्कि बीजेपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस सरकार के मुखिया और मंत्रियों पर ट्रोल किया है। दरअसल, बीजेपीफॉरहिमाचल नाम से एक फेसबुक पेज में एक मुख्यमंत्री की फोटो डाली गई है जिसमें मुख्यमंत्री सोते हुए दिख रहे हैं। यहां तक उनके पार्टी के नेता भी उवासियां लेते हुए दिख रहे हैं।

हालांकि, इस फोटो को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि यह पुरानी है। लेकिन, इस फोटो के साथ कोटखाई मामले में सड़कों पर जनता की भी तस्वीर कोलार्ज किया गया है। फोटो में लिखा है कि 'कांग्रेस सो रही है जनता रो रही है।' इस फोटो में कैप्शन लिखा है कि 'यह कैसी सरकार, जिसको नहीं किसी से सरोकार?'

यह सब तो राजनीतिक दल एक-दूसरे को लेकर करते ही रहते है लेकिन इसी बीच चुनावी सीज़न में मुख्यमंत्री का सोने वाला फोटो धड़ले से वायरल हो रहा है। हद तो तब हो गई जब फेसबुक आदि पर लोगों ने इस पर अनौखी टिप्पणियां देने शुरू कर दी। यहां देखें…