अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने साल 2021 की वनडे टीम का एलान कर दिया है. आईसीसी ने गुरुवार को टीम की घोषणा की, जिसकी कमान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सौंपी गई है. टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है. आईसीसी की टीम में पाकिस्तान, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के 2-2 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इसके अलावा बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
आईसीसी की 2021 की वनडे टीम- पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, रसी वान डर डुसें, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, हसरांगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह और डी चमीरा.
पॉल स्टर्लिंग ने 2021 में कुल 705 रन बनाए थे. उन्होंने 14 वनडे मैचों में 79.66 की औसत से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया. जानेमन मलान दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हैं. वह टीम के अहम सदस्य हैं. उन्होंने 2021 में 8 मैचों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए थे. मलान ने 2 शतक और 2 अर्धशतक बनाया था. बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्होंने 2021 में 6 मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए. आजम ने इस दौरान दो शतक भी जड़ा.
पाकिस्तान के फखर जमां ने 2021 में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 60.83 की औसत से 365 रन बनाए. उन्होंने दो शतक जड़ा था. इसमें से एक सेंचुरी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाई थी.