Follow Us:

मंडी: पंजाब रोडवेज की बस में सफर कर रहा युवक आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार

बीरबल शर्मा |

मंडी पुलिस ने नाके के दौरान पंजाब रोड़वेज की बस में सफर कर रहे एक युवक से 510 ग्राम चरस बरामद की है। चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान आसिफ अब्दुला क्यूम खान (30) पुत्र अब्दुल क्यूम खान निवासी मुंबई महाराष्ट्र के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने भ्यूली पुल के पास नेशनल हाइवे मंडी कुल्लू पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान जब मनाली से पटियाला जा रही पंजाब रोड़ की बस पीबी 11 सी जैड 2770 को रोक कर चेक किया गया तो एक युवक पुलिस को देख घबरा गया। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस को 510 ग्राम चरस बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चरस की यह खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करना था। पुलिस उसे अदालत में पेश करने की कार्रवाई कर रही है ताकि पुलिस रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा सके।