Follow Us:

फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बर्फबारी-बारिश के आसार

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में पड़ी सूखे की मार और शुष्क ठंड से जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। 23 जनवरी से प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी होने के आसार बताए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बताए है। साथ ही निचले इलाकों में बारिश की उम्मीद जताई है। बता दें कि सूखे की मार झेल रहे हिमाचल में किसान बहुत परेशान है। प्रदेश में फसलों की पैदावार प्रभावित हो रही है और बर्फबारी न होने के कारण बागवानों पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

मौसम की बेरूखी बागवानों पर भारी पड़ेगी। अच्छी फसल की पैदावार के लिए 1200 से 1400 घंटे चिलिंग ऑवर के पूरे होना जरूरी है। बर्फबारी और बारिश न होने से लोग सेब के पेड़ों के तौलिए नहीं कर पा रहे हैं। सेब के पौधों पर वूली एफिड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इसके साथ ही बर्फ न पड़ने से स्केल व बिलू एफेड की बीमारी का डर भी सता रहा है।