Follow Us:

हिमाचल: 9वीं से 12वीं के छात्रों से ली जाएगी एक साल की कंप्यूटर फीस

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों से एक साल की कंप्यूटर फीस ली जाएगी। इस बार में उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक ये फीस 1 अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक वसूली जाएगी। स्कूलों को फीस वसूली के निर्देश मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन अब छात्रों को भी फीस जमा करवाने के लिए कह रहे हैं।

बता दें कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाती है। कंप्यूटर शिक्षा की फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के छात्रों से 110 रुपये महीना और आरक्षित वर्ग के छात्रों से 55 रुपये हर महीने के वसूले जाते हैं। लेकिन बीते दो सालों से कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने से छात्र कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके हैं। क्योंकि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन घर बैठे ही हुई है। हालांकि शिक्षा निदेशालय ने साल 2020-21 की फीस छात्रों को माफ कर दी थी। लेकिन अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने साल 2021-21 की पूरे साल की फीस एक साथ वसूलने की तैयारी कर ली है।

वहीं, अब इसको लेकर सवाल उठना भी शुरू हो गए हैं। क्योंकि इस साल भी कोरोना के चलते साल के अधिकतर महीने स्कूल बंद रहे हैं और छात्रों ने घर बैठकर ही ऑनलाइन पढ़ाई की है। ऐसे में पूरे साल की फीस वसूलने को लेकर अभिभावक आपत्ति जता रहे हैं।