पी. चंद, शिमला।
शिमला नागरिक सभा ने डिपुओं में सस्ता राशन न मिलने और बंद पड़े डिपुओं को फिर से खोलने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद नागरिक सभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
नगर निगम शिमला के पूर्व महापौर और सभा के संयोजक संजय चौहान ने बताया कि सरकार की मनमानी आम आदमी पर भारी पड़ रही है। उनका कहना था कि वर्तमान में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है लेकिन गरीब आदमी के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में डिपो को बंद करना सरकार का एक गलत फैसला है।
उन्होंने कहा कि नाभा वार्ड में सस्ते राशन का डिपो बंद पड़ा है जिसके कारण वहां के लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में कई परिवारों परेशानी का सामना कर रहे हैं और उन्हें महंगाई के दौर में घर चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर यह मांग की जा रही है कि शहर में बंद पड़े डिपुओं को जल्द खोला जाए।