Follow Us:

अब आजीवन रहेगी रीट सर्टिफिकेट की मान्यता, CM गहलोत का बड़ा फैसला

डेस्क |

डेस्क।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट (REET) को लेकर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रीट भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि रीट की वैधता आजीवन रहेगी। इसके साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा देनी होगी।

हालांकि इससे पहले, रीट प्रमाणित सात साल तक के लिए वैध थी, जिसे बाद में घटाकर तीन साल कर दिया गया था लेकिन अब इसे ताउम्र तक के लिए कर दिया गया है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को केवल एक बार ही रीट परीक्षा देने की जरूरत होगी। वहीं, ग्रेड थर्ड के टीचर्स की भर्ती के लिए अब अलग से परीक्षा होगी। अब तक REET के नंबरों के आधार पर चयन होता था।

REET पेपर लीक विवाद के बाद ही शिक्षक भर्ती पैटर्न बदलने की घोषणा की गई थी। अब कैबिनेट ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया बदलने के लिए नियमों में संशोधन की मंजूरी दे दी है। आगे होने वाली 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती नए प्रावधान से ही होगी।