पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस की आंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कड़ा एक्शन लेते हुए पांचों राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए इस्तीफा देने को कहा है।
पार्टी का कहना है कि इन प्रदेश अध्यक्षों के इस्तीफे के बाद इन राज्यों में संगठन का दोबारा से गठन किया जाएगा और नए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।