जसबीर कुमार, हमीरपुर।
भाजपा द्वारा राज्यसभा के लिए प्रो. सिकंदर को सांसद सदस्य के तौर पर भेजे जाने के निर्णय पर एनएसयूआई ने कड़ा विरोध जताया है। हमीरपुर में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में तैनात उप कुलपति के पद पर प्रो. सिकंदर का रवैया बहुत ही नकारात्मक रहा है और इस तरह भाजपा के द्वारा प्रो सिकंदर को राज्यसभा में भेजने का निर्णय गलत है।
टोनी ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा सांसद के तौर पर प्रो. सिंकदर ने अपने कार्यकाल में छात्रों के हित में काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बैकडोर भर्तियों होने पर एनएसयूआइ द्वारा घेराव तक किया था और छात्रों की मांगों को दबाने का काम किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर निम्न स्तर पर गिरता आ रहा है, लेकिन फिर भी प्रो सिंकदर को राज्यसभा सांसद में भेजने के लिए सरकार काम कर रही है। जिसका एनएसयूआई विरोध करती है।